जो पढ़ेगा वही बढ़ेगा - शाह रुख खान
-अजय ब्रह्मात्मज शाह रुख खान का ज्यादातर समय अभी हैदराबाद में बीतता है। हैदराबाद का रामोजी राव स्टूडियो ही इन दिनों उनका ठिकाना बन गया है। वे वहीं से कहीं जाते हैं और फिर लौट कर वहीं आते हैं। यहां तक कि मुंबई में बांद्रा स्थित उनका बंगला मन्नत भी अस्थायी निवास हो गया है। छोटे बेटे अब्राम से मिलने का मन किया तो मुंबई आ गए या उसे हैदराबाद बुला लिया। कभी फुर्सत रही तो दोपहर के लंच के लिए आए और फिर हैदराबाद लौट गए। दरअसल,रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ‘ दिलवाले ’ का सेट वहां लगा हुआ है। उन्होंने हैदारबाद के रामोजी राव स्टूडियो में गोवा बसा रखा है। रोहित की फिल्मों में गोवा रहता ही है। यहां ‘ दिलवाले ’ के नायक काली (शाह रुख खान) का गैरेज बनाया गया है,जहां डिजायनर कार से लेकर मोटर मरम्मत के सभी काम होते हैं। उनका छोटा भाई भी उनके साथ रहता है। फिल्म के एक हिस्से की घटनाएं गोवा में घटती हैं। बहरहाल,अपने जन्मदिन(2 नवंबर) से ठीक नौ दिन पहले उन्होंने सेट पर मिलने के लिए बुलाया। इस बार ‘ दिलवाले ’ में वे आक्रामक प्रचार से भिन्न तरीका अपना रहे हैं...