Posts

Showing posts with the label 2018 की पहली छमाही और फ़िल्में

सिनेमालोक : 2018 की पहली छमाही और फ़िल्में

Image
सिनेमालोक 2018 की पहली छमाही - अजय ब्रह्मात्मज इस छमाही की आखिरी फिल्म ‘ संजू ' 29 जून को रिलीज होगी. राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘ संजू ' संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म हिया , जिसमें रणबीर कपूर   उनकी भूमिका निभा रहा है.संजय दत्त की विवादित ज़िन्दगी और सफल फ़िल्मकार राजकुमार हिरानी की उसे परदे पर उतरने की कोशिश के प्रति उत्सुक हैं. मन जा रहा है कि यह फिल्म दर्शकों की सराहना के साथ अच्छी कमाई भी बटोरेगी. 2018 की पहली छमाही फिल्मों के कारोबार के हिसाब से अच्छी रही है.बॉक्स ऑफिस की खनक से इंडस्ट्री में मुस्कराहट लौटी है.इसी महीने ‘ रेस- 3’ के कारोबार ने कुल आमदनी बढाई है. ’ संजू ' से कुल राशी और बढ़ेगी. पहली छमाही के छः महीनों में छह फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया.इसकी शुरुआत जनवरी में ‘ पद्मावत ' से हुई. ’ पद्मावत ' की रिलीज आसान नहीं रही.कई राज्यों में पहले ही फिल्म प्रतिबंधित हो गयी थी.बाद में फिल्म देखने पर कुछ भी विवादास्पद नहीं दिखा तो स्क्रीन बढे और उसी अनुपात में कमाई बढ़ी.फ़रवरी में आई ‘ सोनू के टीटू की स्वीटी ' ने तो क...