दरअसल : 2016 की पहली छमाही
-अजय ब्रह्मात्मज 2016 की पहली छमाही के कलेक्शन में पिछले साल 2015 की तुलना में 2 करोड़ का इजाफा हुआ है। इस साल पहली छमाही में 1 फिल्म ज्यादा रिलीज भी हुई है। 2016 में जनवरी से जून के बीच कुल 111 फिल्में रिलीज हुई हैं। गौर करें तो 2014 के बाद से पहली छमाही में 100 से ज्यादा फिल्में रिलीज हो रही हैं। पिछले साल रिलीज फिल्मों की संख्या 110 और उसके पहले 2014 में केवल 102 रही थी। अगर और पीछे जाएं तो 2009 में पहली छमाही में केवल 33 फिल्में ही रिलीज हुई थीं। फिल्मों के बाजार और बिजनेस के लिहाज से उत्तरोत्तर प्रगति हो रही है। बाजार और बिजनेस की बात करें तो पहली छमाही का कुल कलेक्शन 1025 करोड़ रहा है। यह राशि बहुत अधिक नहीं है,लेकिन निराशाजनक स्थिति भी नहीं है। पहली छमाही में ‘ एयरलिफ्ट ’ और ‘ हाउसफुल 3 ’ ने 100 करोड़ से अधिक का करोबार किया। संयोग से दोनों ही फिल्में अक्षय कुमार की हैं। अक्षय कुमार बाक्स आफिस के भरोसेमंद स्टार हैं। उनकी फिल्में ज्यादा हल्ला-गुल्ला नहीं करतीं। निर्माताओं को लाभ होता है। दूसरी छमाही में भी उनकी फिल्में आ रही हैं। अक्षय कुमार की दो...