दरअसल : रेड कार्पेट पर लहराती अभिनेत्रियां
-अजय ब्रह्मात्मज हर साल मई के दूसरे हफ्ते में फ्रांस के कान शहर में कान फिल्म समारोह का आयोजन होता है। विश्व भर से नामी फिल्मकरों की फिल्मों का विभिन्न खंडों और श्रेणियों में प्रदर्शन किया जाता है। माना जाता है कि वहां प्रदर्शित फिल्में कलात्मक दृष्टि से श्रेष्ठ और दर्शनीय होती हैं। भारत से इस साल दो फिल्में नीरज घेवन की ‘ मसान ’ और गुरविंदर सिंह की ‘ चौथी कूट ’ गई हैं। अफसोस की बात है कि भारतीय मीडिया में इन फिल्मों का नहीं के बराबर कवरेज या उल्लेख हुआ है। कान फिल्म समारोह का नाम लें तो सभी यही बताते मिलेंगे कि इस साल कट्रीना कैफ भी गई थीं। उन्होंने रेड कार्पेट पर रेड ड्रेस पहनी थी। उनके अलावा ऐश्वर्श्या राय और सोनम कपूर भी वहां थीं। सुना है कि मल्लिका सहरावत भी पहुंच गई थीं। इस साल तो ऐश्वर्या राय बच्चन की आगामी फिल्म ‘ जज्बा ’ का फर्स्ट लुक भी वहां रिवील किया गया। बस,वास्जविकता की जानकारी नहीं रहेगी। दरअसल,कान फिल्म समारोह फिल्मों का वार्षिक मेला है,जहां फिल्मों के साथ दुनिया भर के वितरक और खरीददार भी पहुंचते ह...