रोज़ाना : ’टॉयलेट...’ से मिली राहत
रोज़ाना ’ टॉयलेट... ’ से मिली राहत -अजय ब्रह्मात्मज अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘ टॉयलेट एक प्रेम कथा ’ के कलेक्शन से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को राहत मिली है। पिछलें कई महीनों से हर हफ्ते रिलीज हो रही फिल्में बाक्स आफिस पर खनक नहीं रही थीं। सलमान खान और शाह रूख खान की फिल्में बिजनेश की बड़ी उम्मीद पर खरी नहीं उतरीं। खबर है कि सलमान खान ने वितरकों के नुकसान की भरपाई की है। इस व्यवहार के लिए सलमान खान खान की तारीफ की जा सकती है। इक्षिण भारत में रजनी कांत की फिल्में अपेक्षित कमाई नहीं करतीं तो वे भी वितरकों का नुकसान शेयर करते हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महेश भट्ट भी ऐसा करते रहे हैं। इससे लाभ यह होता है कि उम्त स्टारों या प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्में उठाने में वितरक आनाकानी नहीं करते। बहरहाल, ’ टॉयलेट एक प्रेम कथा ’ के वीकएंड कलेक्शन ने उत्साह का संचार किया। रिलीज के पहले ‘ टॉयलेट एक प्रेम कथा ’ के बारे में ट्रेड पंडित असमंजस में थे। फिल्म की कहानी की विचित्रता की वजह से वे अक्षय कुमार के होने के बावजूद आशंकित थे। कुछ तो कह रहे थे कि ...