Posts

Showing posts with the label ‘संजू’ है बाप-बेटे और दोस्ती की फिल्म

दरअसल : ‘संजू’ है बाप-बेटे और दोस्ती की फिल्म

Image
दरअसल ‘ संजू ’ है बाप-बेटे और दोस्ती की फिल्म -अजय ब्रह्मात्मज      राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘ संजू ’ अगले हफ्ते रिलीज होगी.संजय दत्त की ज़िन्दगी पर आधारित इस फिल्म के बारे में दर्शकों की जिज्ञासा रिलीज की तारीख नज़दीक आने के साथ बढती जा रही है.फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त खुद के बारे में बताते हैं कि वे बेवडा हैं , ठरकी हैं , ड्रग एडिक्ट हैं....सब कुछ हैं , लेकिन टेररिस्ट नहीं हैं. इस ट्रेलर में यह बात दोहराई जाती है.याद होगा जब संजय दत्त सजा पूरी कर आये थे तो उन्होंने मीडिया से गुजारिश की थी कि उन्हें टेररिस्ट न कहा जाए.हो सकता है कि फिल्म में संजय दत्त पर लगे इस दाग को मिटाने की भी कोशिश हो.यूँ राजकुमार हिरानी अपने इंटरव्यू में लगातार कह रहे हैं कि यह फिल्म संजय दत्त की ‘ इमेज ’ ठीक करने के लिए नहीं बनायीं गयी है. हम भी मानते हैं कि राजकुमार हिरानी सरीखा डायरेक्टर इस उद्देश्य से फिल्म नहीं बना सकता.इसी ट्रेलर में हमने संजय दत्त के कुछ सीन पिता सुनील दत्त और दोस्त परेश के साथ के भी देखें हैं.दोस्त के किरदार में तो अनेक दोस्तों की छवियाँ समेटी ग...