Posts

Showing posts with the label ‘धड़क’ में ‘सैराट’ की धड़कन

दरअसल : ‘धड़क’ में ‘सैराट’ की धड़कन

Image
दरअसल ‘ धड़क ’ में ‘ सैराट ’ की धड़कन - अजय ब्रह्मात्मज दो साल पहले नागराज मंजुले की मराठी फिल्म ‘ सैराट ’ आई थी.किसी आम मराठी फिल्म की तरह रिलीज हुई सैराट कुछ ही दिनों में खास फिल्म बन गई. विशेष कर मुंबई में   इसकी बेहद चर्चा हुई. फिल्म बिरादरी और फिल्म प्रेमी समाज में   उन दिनों एक ही जिज्ञासा थी कि ‘ आपने सैराट देखी क्या ?’ फिल्म की सराहना और कमाई से अभिभूत गैरमराठी दर्शकों ने भी यह फिल्म देखी. हर साल एक-दो ऐसी मराठी फिल्में आ ही जाती हैं , जिनकी राष्ट्रीय चर्चा होती है. सिनेमा के भारतीय   परिदृश्य में मराठी सिनेमा की कलात्मक धमक महसूस की जा रही है. सैराट कलात्मक होने के साथ व्यावसायिक सफलता हासिल कर सभी को चौंकाया. यह अधिकतम व्यवसाय करने वाली मराठी फिल्म है. ‘ सैराट ’ की लोकप्रियता और स्वीकृति से प्रभावित निर्माताओं ने इसे अन्य भारतीय भाषाओं में रीमेक किया.यहा अभी तक कन्नड़ , उड़िया , पंजाबी और बंगाली में बन चुकी है. हिंदी में यह ‘ धड़क ’ नाम से रिलीज हो रही है. ‘ धड़क ’ के निर्माता   करण जोंहर हैं. इसके निर्देशक शशांक खेतान हैं , जि...