Posts

Showing posts with the label २६.०६.२००८

बॉक्स ऑफिस:२६.०६.२००८

सिनेमाघर खाली...दे ताली पिछले हफ्ते रिलीज हुई दे ताली, हाल-ए-दिल और खुश्बू तीनों फिल्मों के दर्शकों को मिला दें तो भी दर्शकों का प्रतिशत सौ के करीब नहीं पहुंचेगा। सबसे अधिक दर्शक दे ताली को मिले, लेकिन उसके शो में भी सिनेमाघर खाली ही रहे। आरंभिक दिनों में इस फिल्म का कलेक्शन तीस से चालीस प्रतिशत रहा। फिल्म के प्रचार से दर्शकों का आकर्षण बना था, लेकिन पहले ही शो के बाद दर्शक निराश हो गए। हाल-ए-दिल में कुमार मंगत की बेटी लांच हुई हैं। उनके साथ दो नए स्टार अध्ययन सुमन और नकुल मेहता हैं। यह फिल्म अमिता पाठक के लिए बनायी गयी थी, लेकिन वह दर्शकों को पसंद नहीं आई। हां, नकुल और अध्ययन को थोड़ी सराहना जरूर मिल गई। पहलाज निहलानी की खुश्बू में भी नई जोड़ी थी। इस नई जोड़ी को भी दर्शकों ने फिल्म के साथ नकार दिया। तीनों फिल्में पहले ही हफ्ते में फ्लॉप साबित हुई। क्या हो गया है दर्शकों को? न तो वे कॉमेडी पसंद कर रहे हैं और न लव स्टोरी। ट्रेड विशेषज्ञों की राय में तीनों ही फिल्में कहानी, मेकिंग और प्रस्तुति के स्तर पर कमजोर थीं। दर्शक बता रहे हैं कि अब वे साधारण फिल्मों से संतुष्ट नहीं होंगे। देखना है...