दरअसल : हो सकता है एक और विवाद
-अजय ब्रह्मात्मज अभिषेक चौबे की ‘ उड़ता पंजाब ’ पर हाई कोर्ट की सुनवाई से आई खबरों को सही मानें तो केवल एक कट के साथ फिल्म रिलीज करने का आदेश मिल जाएगा। पिछले दिनों यह फिल्म भयंकर विवाद में रही। फिल्म के निर्माताओं में से एक अनुराग कश्यप ने सीबीएफसी की आरंभिक आपत्ति के बाद से ही मोर्चा खोल लिया था। सीबीएफसी के पुराने अनुभवों और गुत्थियों की जानकारी होने की वजह से उनके पार्टनर ने अनुराग कश्यप को सामने कर दिया था। उन्होंने सलीके से अपना विरोध जाहिर किया। और सीबीएफसी के खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री को लामबंद किया। फिल्म इंडस्ट्री के कुछ संगठन साने आए। सभी फिल्मों को अनुराग कश्यप जैसा जुझारू और जानकार निर्माता नहीं मिलता। ज्यादातर लोग सिस्टम से टकराने या उसके आगे खड़े होने के बजाए झुक जाना पसंद करते हैं। ‘ उड़ता पंजाब ’ ने निर्माताओं का राह दिखाई है कि अगर उन्हें अपनी क्रिएटिविटी और फिल्म पर यकीन है तो तो वे इसी सिस्टम में अपनी लड़ाई लड़ कर विजय भी हासिल कर सकते हैं। दरअसल,ज्यादातर निर्माता पर्याप्त तैयारी और समय के साथ फिल्म प्रमाणन बोर्ड नहीं आते। फिल्...