दरअसल : हेमामालिनी की आधिकारिक जीवनी
दरअसल हेमामालिनी की आधिकारिक जीवनी -अजय ब्रह्मात्मज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की जीवनियां और आत्मकथाएं धड़ाधड़ छप रही हैं। कलाकारों के साठ के आसपास पहुंचते ही अप्रोच किया जाने लगता है। उनमें से कुछ तैयार हो जाते हैं। गौर करें तो ये जीवनियां और आत्मकथाएं ज्यादातर फिल्म पत्रकार लिख रहे हैं। देव आनंद के बाद अमरीश पुरी और नसीरूद्दीन शाह ने अपनी आत्मकथाएं खुद लिखीं। किसी दिन अमिताभ बच्चन ने आत्मकथा लिखी तो वह हर लिहाज से श्रेष्ठ होगी,क्यों कि उनके पास भाषा और अभिव्यक्ति है। उनके पिता ने लिखा था, ‘ अमित का जीवन अभी भी इतना रोचक , वैविध्यपूर्ण , बहुआयामी और अनुभव समृद्ध है - आगे और भी होने की पूरी संभावना लिए-कि अगर उन्होंने कभी लेखनी उठाई तो शायद मेरी भविष्यवाणी मृषा न सिद्ध हो ’ । मैंने इसकी याद दिलाते हुए अमित जी से पूछा था कि क्या वे अपने बाबूजी की बात सही सिद्ध करेंगे तो उनका जवाब था, ’ मुझमें इतनी क्षमता है नहीं कि मैं इसे सिद्ध करूं। उनका ऐसा कहना पुत्र के प्रति उनका बड़प्पन है । लेकिन एक तो मैं आत्मकथा लिखने वाला नहीं हूं। और यदि कभी लिखता ...