सिनेजीवन: रिपोर्टर बने दोस्त-सहेलियां, और सोशल मीडिया इवेंट बन गई सोनम की शादी
सिनेजीवन रिपोर्टर बने दोस्त-सहेलियां, और सोशल मीडिया इवेंट बन गई सोनम की शादी - अजय ब्रह्मात्मज हजारों बार सुना होगा कि फिल्म इंडस्ट्री एक परिवार की तरह रहता है। इस बार यह दिखाई भी पड़ा। जी हां , सोनम की शादी में फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा तबका परिवार की तरह शादी में शामिल रहा। शादी के विधि-विधानों में सभी शरीक हुए। नाचे-गाए और सबसे बड़ी बात कि सेलिब्रिटी ही रिपोर्टर बन गए थे। वे सभी पल-पल की खबर , तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए जारी कर रहे थे। डिजिटल मीडिया के एक युवा पत्रकार ने बताया कि इस बार हमें ना तो अधिक मेहनत करनी पड़ी और ना ही ज्यादा परेशान होना पड़ा। हर मौके की तस्वीर किसी न किसी सेलिब्रिटी के हैंडल पर मिल ही जाती थी। बस हमें उसे उनके नाम से खबर बनाकर अपने साइट पर डाल देना पड़ता था। सोनम कपूर की पीआर टीम काफी एक्टिव रही और उसने मीडिया की जरूरतों का ख्याल रखा। किसी भी फिल्म स्टार की शादी में पूरे देश का इंटरेस्ट रहता है। जाने-अनजाने सभी उसमें शामिल हो जा...