कॉमन मैन अप्रोच है अक्षय कुमार का - सुभाष कपूर
कॉमन मैन अप्रोच है अक्षय कुमार का -सुभाष कपूर सबसे पहले तो मैं अक्षय कुमार को बधाई दूंगा। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना खुशी की बात है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार ऐसे अभिनेता रहे हैं,जो बार-बार ‘ राइट ऑफ ’ किए जाते रहे हैं। फिल्मी पत्र-पत्रिकाओं में ऐसी घोषणाएं होती रही हैं। समय-समय पर कथित एक्सपर्ट उनके अंत की भविष्यवाणियां करते रहे हैं। उनके करिअर की श्रद्धांजलि लिखी गई है। अक्षय कुमार अपनी बातचीत में इसका जिक्र करते हैं। इन बातों को याद रखते हुए वे आगे बढ़ते रहे हैं। अच्छा है कि एक मेहनती और अच्छे अभिनेता की प्रतिभा को राष्ट्रीय पुरस्कार ने रेखांकित किया है। अभी वे जैसी फिल्में कर रहे हैं,जैसे किरदार चुन रहे हैं,जैसे नए विषयों पर ध्यान दे रहे हैं,वैसे समय में उनको यह पुरस्कार मिलना बहुत मानी रखता है। अक्षय कुमार बहुत ही सरल अभिनेता हैं। वे मेथड नहीं अपनाते। वे नैचुरल और नैसर्गिक अभिनेता हैं। ‘ जॉली एलएलबी 2 ’ के अनुभव से कह सकता हूं कि वे किरदार और फिल्म पर लंबे विचार-विमर्श में नहीं फंसते। अपने किरदार को द...