दरअसल : सितारों के बच्चे
दरअसल... सितारों के बच्चे -अजय ब्रह्मात्मज हम यह मान कर चलते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में सितारों और अन्य सेलिब्रिटी के बच्चे बड़ चैन व आराम से रहते होंगे। सुख-सुविधाओं के बीच पल रहे उनके बच्चों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी। जरूरत की सारी चीजें उन्हें मिल जाती होंगी और उनकी ख्वाहिशें हमेशा पूरी होती होंगी। ऐसा है भी और नहीं भी है। मां-बाप की लोकप्रियता की वजह से इन बच्चों की परवरिश समान आर्थिक समूह के बच्चों से अलग हो जाती है। बचपन से ही उन्हें यह एहसास हो जाता है कि उनके मां-बाप कुछ खास हैं। सोशल मीडिया और मीडिया के कारण छोटी उम्र में ही उन्हें पता चल जाता है कि वे अपने सहपाठियों और स्कूल के दोस्तों से अलग हैं। ऐसे बचपन के अनुभव के बाद स्टार बने कलाकारों ने निजी बातचीत में स्वीकार किया है कि हाई स्कूल तक आते-आते उनके दोस्तों का व्यवहार बदल जाता है। वे या तो दूरी बना लेते हैं या उनकी अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं। दोनों ही स्थितियों में सितारों के बच्चे समाज से कट जाते हैं। उनका बचपन नार्मल नहीं रह जाता। वे दूसरे सितारों के बच्चों के साथ नकली और दिखावटी ...