सवाल-जवाब : मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी से फेसबुक मित्रों ने पूछे सवाल और मनोज बाजपेयी ने दिए उनके बेधड़क जवाब। यह पोस्ट उन सभी मित्रों के लिए है,जिनके मन में ऐसी ही जिज्ञासाएं हैं। उमैर हाशमी : अगली पिंजर कब आ रही है ? मनोज बाजपेयी : अलीगढ़ ही मेरी अगली पिंजर है। सौरभ महाजन : क्या स्टार्स एक्टर्स के साथ काम करने से परहेज़ करते हैं ? मनोज बाजपेयी : स्टार के साथ काम करने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एक्टर के साथ काम करने में परहेज करते हैं। अभिषेक पंडित : क्या कभी भोजपुरी फिल्म का ऑफर मिले तो करेंगे ? मनोज बाजपेयी : मेरे लिए स्क्रिप्ट सर्वेसर्वा है। भाषा कोई भी हो। अगर मातृभाषा में स्क्रिप्ट मिले , तो अच्छा लगता है। निशांत यादव : उनकी फिल्म अलीगढ के के सम्बन्ध में प्रश्न है : क्या भारत में समलैंगिंकता अब स्वीकार्य हो जानी चाहिए , अब जो समाज का ऊपरी तबका है , उसमें थोड़ी बहुत स्वीकृति तो है लेकिन नीचे का तबका इसे मानसिक विकृति या वासना का पर्याय मानता है , आप क्या मानते हैं... ये कोई रोग है या प्राकृतिक भावना ? मनोज बाजपेयी : सबसे पह...