सफलता के इंतजार में रणबीर कपूर - दिलीप कुमार कापसे
फेसबुक पर दिलीप का यह आलेख रोचक और सटीक लगा,इसलिए चवन्नी के पाठक पढ़ लें. सफलता के इंतजार में रणबीर कपूर - दिलीप कुमार कापसे एक बड़ी सफलता का इंतज़ार कर रहे रणबीर कपूर की 'संजू' को रिलीज होने में महज़ हफ़्ते भर का वक़्त बचा है। 'बेशरम', 'बॉम्बे वेल्वेट' और फिर 'जग्गा जासूस' जैसे हादसों ने रणबीर के बैंकेबल स्टार होने के भरोसे को तोड़ा है। उनके प्रतिद्वंदी रणवीर सिंह इस वक़्त सफलता के घोड़े पर सवार हैं और निजी तथा व्यवसायिक दोनों ही जगहों पर उनसे इक्कीस साबित हुए हैं। रणवीर की मौजूदा लोकप्रियता रणबीर पर बहुत भारी है। किसी दौर में बड़ी रफ़्तार से कामयाबी की ओर बढ़े रणबीर के लिए ये वक़्त बेहद अहम है। उनकी रूमानी तबीयत में एक बार फिर उछाल आया है और बेहद प्रतिभाशाली और ख़ूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ उनका रिश्ता मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। इस रिश्ते का भविष्य क्या होगा ये कोई नहीं जानता, क्योंकि अपनी अभिनेत्रियों से दिल लगा लेने की रणबीर की पुरानी आदत रही है। दीपिका से होकर कटरीना जैसी सुपर सितारा अभिनेत्रियों के साथ उनके प्रेम संबंध रहे ह...