दरअसल :सत्ता और सितारों की नजदीकी
- अजय ब्रह्मात्मज कयास लगाया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन मोदी के नेतृत्व में आई केंद्रीय सत्ता के नजदीक आ गए हैं। हालांकि अपनी बातचीत में अमिताभ बच्चन ने स्पष्ट शब्दों में इस बात से इनकार किया है कि वे मोदी सरकार के किसी प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे। दरअसल मोदी के मुख्यमंत्री रहते समय अमिताभ बच्चन ने जिस प्रकार गुजरात के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रशंसकों और दर्शकों का आमंत्रित किया , उससे इस प्रकार की संभावनाओं को बल मिलता है। सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के जोरदार और आत्मीय आमंत्रण के बाद गुजरात का पर्यटन बढ़ा है। इन दिनों हर राज्य किसी न किसी फिल्मी सितारे को ब्रैंड एंबेसेडर बनने का न्यौता दे रहा है। कुछ राज्यों में सितारे ब्रैंड एंबेसेडर के तौर पर एक्टिव भी हो गए हैं। सत्तारूढ़ पार्टी और सितारों के बीच परस्पर लाभ और प्रभाव के लिए रिश्ते बनते हैं। भारतीय समाज में तीन क्षेत्रों के लोगों को प्रतिष्ठा और लोकप्रियता हासिल है। इनमें राजनीति , खेल और फिल्म शामिल हैं। स्वार्थ , लाभ और प्रभाव से इनके बीच उपयोगी संबंध बनते हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि अमिताभ बच्चन दादा साहे...