Posts

Showing posts with the label संजू की ज़िंदगी का नया ‘प्रस्थान’

दरअसल : संजू की ज़िंदगी का नया ‘प्रस्थान’

Image
दरअसल संजू की ज़िंदगी का नया ‘ प्रस्थान ’ - अजय ब्रह्मात्मज खबर आई है कि संजय दत्त माँ नरगिस दत्त के जन्मदिन 1 जून से अपने होम प्रोडक्शन की नई फिल्म की शूटिंग आरम्भ करेंगे। सात सालों   के बाद उनके करियर का यह नया ‘ प्रस्थान ’ होगा।   उनकी इस फिल्म का निर्देशन मूल तेलुगू ‘ प्रस्थानम ’ के निर्देशक देवा कट्टा ही करेंगे। इस नई शुरुआत के लिए संजय दत्त को बधाई और यह ख़ुशी की बात है कि उन्होंने इसके लिए माँ का जन्मदिन ही चुना। इसी महीने माँ नरगिस के पुण्य दिवस के मौके पर उन्होंने एक ट्वीट किया था कि ‘ मैं जो भी हूँ , तुम्हारी वजह से हूँ।   मैं तुम्हारी कमी महसूस करता हूँ। ’ माँ के प्रति उमड़े उनके प्यार की क़द्र होनी चाहिए। सचमुच संजय आज जो भी हैं , उसमें नरगिस दत्त की परवरिश और लाड-प्यार का बड़ा योगदान है। राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘ संजू ’ में माँ-बेटे के सम्बन्ध को देखना रोचक होगा। उनके निर्देशन में मनीषा कोइराला ने अवश्य नरगिस के लाड , चिंता और तकलीफ को परदे पर उतारा होगा। संजय दत्त पर छिटपुट रूप से इतना कुछ लिखा जा चुका है कि माँ-बेटे के बीच की भावनात...