Posts

Showing posts with the label संजीदगी से बढ़े हैं आमिर खान

दरअसल : संजीदगी से बढ़े हैं आमिर खान

Image
दरअसल संजीदगी से बढ़े हैं आमिर खान - अजय ब्रह्मात्मज 1 मई को आमिर खान ने पानी फाउंडेशन के तहत आलिया भट्ट के साथ ' महाश्रमदान ' किया। उसके दो दिन पहले 29 अप्रैल को उनकी पहली फ़िल्म ' क़यामत से क़यामत तक ' के 30 साल हुए। इन दोनों अवसरों की वजह से मीडिया में उनके अभियान और अभिनय की चर्चा हुई। आमिर खान के आलोचक और प्रतिद्वंद्वी मानते हैं कि आमिर ने अपनी बेहतरीन छवि के लिए पानी फाउंडेशन आरम्भ किया है। इसके पहले ' सत्यमेव जयते ' जैसे सार्थक और संदेशपूर्ण   टीवी शो के लिए भी ऐसा ही दुष्प्रचार किया गया था। सवाल है कि अगर ' सत्यमेव जयते ' शो और पानी फाउंडेशन के अभियान से उनकी ख्याति मजबूत हो रही है तो क्यों नहीं दूसरे स्टार ऐसी कोशिश करते हैं ? गौर करें तो आमिर के समकालीन और सीनियर सार्वजनिक ख्याति के प्रयास में विफल रहे। वे सभी लोकप्रिय हैं , लेकिन आमिर खान की लोकप्रियता असाधारण हो चुकी है। आमिर अपनी फिल्मों के चयन से लेकर बाकी सभी कार्यों में भी एक ठहराव और पक्के इरादे के साथ आगे बढ़ते हैं। एक बार में एक फ़िल्म की उनकी पहल ने सभी फ़िल्म स्...