रोज़ाना : शीघ्र सेहतमंद हों अमित जी
रोज़ाना / अजय ब्रह्मात्मज शीघ्र सेहतमंद हों अमित जी हर रविवार की शाम को प्रशंसक और दर्शक खिंचे चले आते हैं। धीरे-धीरे व्यक्तियों का समूह बढ़ता और और एक भीड़ में तब्दील हो जाता है। यह भीड़ अपने प्रिय अभिनेता की एक झलक और विनम्र नमस्कार पाने के लिए उतावली रहती है। मुंबई के उपनगर जुहू के इलाके में हर रविवार को लोगों का हुजूम अमिताभ बच्चन के नए आवास ‘ जलसा ’ के सामने एकत्रित होता है। पिछले कई सालों से यह सिलसिला चल रहा है। अगर अमिताभ बच्चन मुंबई में हों तो वे बिना नागा हाजिर होते हैं। लकड़ी के बने अस्थायी चबूतरे पर खड़े होकर वे सभी का अभिवादन स्वीकार करते हैं। पिछले रविवार 9 अप्रैल को अस्वस्थ होने की वजह से वे अपने प्रशंसकों से मुखातिब नहीं हो सके। उन्हें इसका अफसोस रहा और उन्होंने ट्वीटर,ब्लॉग और फेसबुक पर अपने विस्तारित परिवार(एक्सटेंडेड फमिली) से माफी मांगी। इस साल अक्तूबर में 75 के हो रहे अमिताभ बच्चन कई पहलुओं से मिसाल हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सक्रिय कलाकारों में से एक अमिताभ बच्चन के दायित्व,कर्तव्य और मंतव्य को देख-सुन कर अचरज ही होता है ...