दरअसल : वैदेही,अनारकली,शशि,शबाना और पूर्णा
दरअसल... वैदेही,अनारकली,शशि,शबाना और पूर्णा -अजय ब्रह्मात्मज वैदेही,अनारकली,शशि,शबाना और पूर्णा...पांच लड़कियों के नाम है। सभी अपनी फिल्मों में मुख्य किरदार है। उन्हें नायिका या हीरोइन कह सकते हैं। इनमें से तीन अनारकली,शबाना और पूर्णा का नाम तो फिल्म के टायटल में भी है। कभी हीरो के लिए ‘ इन ’ और ‘ ऐज ’ लिखा जाता था,उसी अंदाज में हम स्वरा भास्कर को ‘ अनारकली ऑफ आरा ’ ,तापसी पन्नू को ‘ नाम शबाना ’ और अदिति ईनामदार को ‘ पूर्णा ’ की शीर्षक भूमिका में देखेंगे। वैदेही ‘ बद्रीनाथ की दुल्हनिया ’ की नायिका है,जिसे पर्दे पर आलिया भट्ट निभा रही हैं। शशि ‘ फिल्लौरी ’ की नायिका है,जिसे वीएफएक्स की मदद से अनुष्का शर्मा मूर्त्त रूप दे रही हैं। संयोग है कि ये सभी फिल्में मार्च में रिलीज हो रही है। 8 मार्च इंटरनेशनल महिला दिवस के रूप में पूरे विश्व में सेलिब्रेट किया जाता है। महिलाओं की भूमिका, महत्व और योगदान पर बातें होती हैं। हिंदी फिल्मों के संदर्भ में इन पांचों फिल्मों की नायिकाओं से परिचित होना रोचक होगा,क्योंकि अभी कुछ दिनो पहले ही कुख्यात सीबीएफसी ने ‘ लि...