दरअसल : वेब सीरीज का दौर
दरअसल... वेब सीरीज का दौर -अजय ब्रह्मात्मज चौदह साल पहले अमेरीका में बर्नी बर्न्स ने सबसे पहले वेब सीरीज के बारे में सोचा। तब इस नाम का खयाल नहीं आया था। उन्होंने एक कॉमिकल साइंस फिक्शन की कल्पना की,जिसमें रेड और ब्लू टीमों की टक्कर होती है। उन्होंने इसे अपने वेब साइट रुस्टर टीथ से प्रसारीत किया। इसकी पॉपुलैरीटी ने टीवी और सिनेमा में कार्यरत क्रिएटिव दिमागों को एक नई विधा से परीचित कराया। ये शो इंटरनेट के जरीए अपनी सुविधा से देखे जा सकते थे। धीरे-धीरे वेब सीरीज का चलन बढ़ा। अब तो नेट फिल्क्स और एमैजॉन जैसे इंटरनेशनल प्लेटफार्म आ गए हैं,जो दुनिया भर के शो पूरी दुनिया में पहुंचा रहे हैं। यकीन करें ये शो सभी देशों में प्रचलित टीवी और फिल्मों के दर्शक और बिजनेश ग्रस रहे हैं। अपने देश में वेब सीरीज 12 सालों के बाद पहुंचा। इसने देर से धमक दी,लेकिन देखते ही देखते इसका प्रसार दर्शकों और निर्देशकों के बीच तेजी से हुआ। अभी जिसे देखो,वही वेब सीरीज के लेखन और निर्माण में संलग्न है। आम चर्चा का विषय है वेब सीरीज। टीवी और फिल्मों के साथ वेब सीरीज की योजनाएं बन रही हैं।...