Posts

Showing posts with the label वात्‍सल्‍य छलकता था उनकी चहकती आवाज में

शम्मी आंटी : वात्‍सल्‍य छलकता था उनकी चहकती आवाज में

Image
वात्‍सल्‍य छलकता था उनकी चहकती आवाज में -अजय ब्रह्मात्‍मज सुबह-सुबह खबर मिली कि शम्‍मी आंटी नहीं रहीं। बीमारी और मौत की खबरों से मन कांप जाता है। परसों दोपहर के बाद से अनेक परिचित और अपरिचित व्‍यक्तियों के फोन और संदेश आ रहे थे कि इरफान को क्‍या हुआ है ? दरअसल,कल दोपहर में इर फान ने किसी प्रकार के अनुमान,आशंका और कयास से सचेत करने के लिए ट्वीट कर दिया था कि अभी उनकी दुर्लभ बीमारी की जांच चल रही है। डॉक्‍टर से पहले ही बीमारी के बारे में जानने के लिए बेताब मीडिया मित्रों का क्‍या कहें ? सुबह जब एक दोस्‍त ने हेलो कहते ही जब कहा कि एक बुरी खबर है तो मन आशंकित होकर लरज गया। डर लगा कि कहीं इरफान की कोई खबर न हो ? उन्‍होंने बगैर पॉज लिए बताया कि शम्‍मी आंटी नहीं रहीं तो भी दुख तारी हुआ,लेकिन वह इतना भारी नहीं था। वह लंबे समय से बीमार थीं। इन दिनों अपने दत्‍तक पुत्र इकबाल रिज़वी के साथ मुंबई के अंधेरी इलाके में मिल्‍लत नगर में रह रही थीं। कहते हैं शम्‍मी कपूर के आने के बाद उन्‍होंने खुद को शम्‍मी आंटी कहलाना पसंद किया। वह जगत आंटी थीं। उनके समकालीन भी उन्‍हें शम्‍मी आंटी ही पु...