रोज़ाना : वरुण धवन की भाषा और आवाज
रोज़ाना वरुण धवन की भाषा और आवाज -अजय ब्रह्मात्मज फिलहाल अपनी पीढ़ी के अभिनेताओं में वरुण धवन सबसे आगे निकलते नजर आ रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘ जुड़वां 2 ’ ने जबरदस्त बिजनेस किया है। सोमवार तक के चार दिनों में इस फिल्म ने 75 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर वरुण धवन के स्टारडम को ठोस आधार दे दिया है। 2012 में आई ‘ स्टूडेंट ऑफ द ईयर ’ से अभी तक के पांच सालों में वरुण धवन ने वैरायटी फिल्में दी हैं। उनकी फिल्में सफल भी हो रही हैं। इसी पांच साल में उन्होंने एक फ्रेंचाइजी ‘ ....दुल्हनिया ’ फिल्म भी कर ली है। जल्दी ही वे शुजित समरकार और सशराज फिल्म्स की फिल्मों में भी नजर आएंगे। कह सकते हैं कि वे इन दिनों बड़े बैनरों और बेहतरीन डायरेक्टर के साथ फिल्में कर रहे हैं। पिछले हफ्ते आई फिल्म में हम ने उन्हें सलमान खान और गोविंदा के मिक्स अवतार में देखा। गौर करें तो उनके पिता डेविड धवन ने गोविंदा और सलमान खान के साथ हिंदी फिलमों की कामेडी का नई दिशा दी थी। उसमें एक नयापन तो था। और फिर दोनों सिद्धहस्त कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग और द्विअर्थी संवादों के खास दर्शक...