Posts

Showing posts with the label लौटी रौनक सिनेमाघरों में

रोज़ाना : लौटी रौनक सिनेमाघरों में

Image
रोज़ाना लौटी रौनक सिनेमाघरों में -अजय ब्रह्मात्‍मज अपेक्षा के मुताबि‍क ‘ गोलमाल अगेन ’ देखने दर्शक सिनमाघरों में उमड़ रहे हैं। हालांकि फिल्‍म को अच्‍छा एडवासं नहीं लगा था,लेकिन पहले ही दिन सिनेमाघरों में 70 प्रतिशत दर्शकों का आना बताता है कि यह फिल्‍म चलेगी। दर्शक तो टूट पड़ते हैं। उन्‍हें मनोरंजन मिले तो वे परवाह नहीं करते कि फिल्‍म में कोई नया कलाकार है या बासी कढ़ी ही परोसी जा रही है। ‘ गोलमान अगेन ’ की तुलना में ‘ सीक्रेट सुपरस्‍टार ’ को अधिक दर्शक नहीं मिले हैं। 35-40 प्रतिशत दर्शकों के सहारे बड़ी उम्‍मीद नहीं की जा सकती। फिर भी ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि ‘ सीक्रेट सुपरस्‍टार ’ का जिस तरह से समीक्षकों की तारीफ मिली है,उससे लगता है कि दर्शक भी आएंगे। ‘ सीक्रेट सुपरस्‍टार ’ अलग तरह की फिल्‍म है। बजट में छोटी है। 15 साल की लड़ी जायरा वसीम फिल्‍म की हीरोइन है। ट्रेड पंडित मानते हैं कि यह फिल्‍म सिनेमाघरों में टिकी रहेगी। दोनों के प्रति दर्शकों के उत्‍साह से सिनेमाघरों में रौनक और बाक्‍स आफिस पर खनक लौटी है। पारंपरिक तरीके से दीवाली से साल के अंत तक के शुक्रवार हिं...