मेरे गीतों के हैं अर्थ अनेक - राेहित शर्मा
रोहित शर्मा -अजय ब्रह्मात्मज अविनाश दास निर्देशित ‘ अनारकली ऑफ आरा ’ में रोहित शर्मा ने संगीत दिया है। इस फिल्म में आरा की अनारवाली की भूमिका स्वरा भास्कर ने निभायी है। इस फिल्म की नायिका अनारकली देसी गायिका है। वह मंच पर गाती है और अपनी अदाओं से दर्शकों को रिझाती है। इस फिल्म का खास संगीत रोहित शर्मा ने तैयार किया है। - ‘ अनारकली ऑफ आरा ’ के पहले आप की कौन सी फिल्में आई हैं ? 0 आनंद गांधी की ‘ शिप ऑफ थिसियस ’ में मेरा ट्रैक था। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘ बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम ’ का संगीत मैंने ही तैयार किया था। फिर बच्चों की एक फिल्म ‘ शॅर्टकट सफारी ’ में मेरा संगीत था। कुछ और फिल्मों में मैंने संगीत दिया। उनमें से कुछ रूक गईं। अभी ‘ अनारकली ऑफ आरा ’ आ रही है। - फिल्म संगीत की तरफ कैसे रुझान हुआ ? 0 संगीत के प्रति रुझान बचपन से था। कभी सोचा नहीं था कि फिल्मों में संगीत निर्देशन करने आ जाऊंगा। घर के दबाव मेंं दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। फिर भी संगीत में रुचि बनी रही। मैंने संगीत की विधिवत शिक्षा ली। मैंने शास्त्रीयं संगीत का अभ्...