रोज़ाना : देओल परिवार की दिक्कतें
रोज़ाना देओल परिवार की दिक्कतें -अजय ब्रह्मात्मज देओल परिवार के धर्मेन्द्र और उनके बेटों सनी और बॉबी देओल से दर्शक प्यार करते हैं। खास कर पंजाब और उत्तर भारत के दर्शक तो उन पर मर-मिटने का तैयार रहते हैं। धर्मेन्द्र अपे समय के पॉपुलर और संवेदनशील स्आर रहे। उनकी फिल्मों में गजब की वैरायटी मिलती है। हालांकि ढलती उम्र में उन्होंने कुछ फालतू फिल्में की,लेकिन उनकी बेहतरीन फिल्मों की संख्या कम नहीं है। आज के दर्शक भी उन्हें प्यार और आदर से याद करते हैं। उनकी बातें सुनना चाहते हैं। णमेंन्द्र इन दिनों बातें करते हुए यादों में खो जाते हैं। शायद उन्हें बीते साल किसी रील की तरह बातचीत करते समय दिखाई पड़ते हों। उनकी यादें ताजा है। उन यादों में बसी भावनाओं में एक युवक के सपनों की गूंज आज भी बाकी है। लंबे करिअर और कामयाबी के बावजूद धर्मेन्द्र सुना ही देते हैं... नौकरी करता सायकिल पर आता-जाता फिल्मी पोस्टर में अपनी झलक देखता अनहोने ख्वाब सजाता और सुबह उठ कर आइने से पूछता मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या ? धर्मेन्द्र के सारे ख्वाब पूरे हो गए,लेकिन कोई ...