Posts

Showing posts with the label रोज़ाना रोज़ाना

रोज़ाना : डबल रोल (अभिनय की रोचक परीक्षा)

Image
रोज़ाना डबल रोल (अभिनय की रोचक परीक्षा) -अजय ब्रह्मात्‍मज वरुण धवन ने हाल ही में गुलजार की ‘ अंगूर ’ देखी। संजीव कुमार और देवेन वर्मा के डबल रोल की यह फिल्‍म दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। सारी जानकारियां होने पर भी इसे बार-बार देखना अच्‍छा लगता है। हर बार हंसी आती है। संजीव कुमार और देवेन वर्मा की जुगलबंदी दस फिल्‍म को यादगार बना चुकी है। वरुण धवन अने पिता डेविड धवन के साथ ‘ जुड़वां ’ फिल्‍म कर रहे हैं। 20 साल पहले 1997 में आई सलमान खान की ‘ जुडवां ’ खूब चली थी। डेविड धवन इसी फिल्‍म की रीमेक अपने बेटे वरुण धवन के साथ बना रहे हैं। वरुण ने अपनी तैयारी में हिंदी में बनी डबल रोल की कुछ फिल्‍में देखीं। उनमें गुलजार की ‘ अंगूर ’ उन्‍हें इतना प्रभावित कर गई कि वे गुलजार से मिल कर ‘ अंगूर ’ के निर्देशन के किस्‍से सुनना चाहते हैं। गुलजार ने उन्‍हें समय दिया और कुछ बताया तो उनके अभिनय में निखार आएगा। डेविड धवन की ‘ जुड़वां ’ रीमेक खुद ही किसी और फिल्‍म की कॉपी थी। यह वह दौर था,जब नकल ही असल हुआ करता था। बहरहाल,1992 में जैकी चान की फिल्‍म ‘ ट्वीन ड्रैगन ’ आई थी। 1994 म...