दरअसल : रोचक खोज सलमान खान की
-अजय ब्रह्मात्मज खानत्रयी(आमिर,शाह रुख और सलमान खान) के तीनों खान के बारे में देश के दर्शक बहुत कुछ जानते हैं। फिल्म स्टारों का जीवन अपरिचित नहीं रह जाता। उनके इंटरव्यू,उनकी बातें,उनसे संबंधित समाचार और आखिरकार उनकी फिल्मों से हर प्रशंसक और दर्शक अपने प्रिय स्टार की जीवनी लिखता रहता है। हर नई सूचना जोड़ने के साथ वह उसे अपडेट भी करता रहता है। धारणाएं बना लेता है। फिल्मों और फिल्म कलाकारों के नाम पर नाक-भौं सिकोड़ने वाले भी फिल्म स्टारों की पूरी खबर रखते हैं। जिन फिल्मों और फिल्म स्टारों के साथ वे बड़े होते हैं। उनके प्रति यह लगाव बना रहता है। खानत्रयी के तीनों खानों को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल से अधिक हो गए। इस दरम्यान उनके बारे में हजारों किस्से फैले और दर्शकों के मानस में बैठ गए। सुना है कि शाह रुख खान अपनी आत्मकथा लिख रहे हैं। यह काम आमिर खान और सलमान खान को भी करना चाहिए। आधिकारिक जीवनी एकपक्षीय हो तो भी उनसे स्टार और उनके समय की जानकारी मिलती है। हिंदी फिल्मों का संसार और कारोबार इतना बड़ा हो चुका है,लेकिन गतिविधियों,सूचनाओं और घटनाओं ...