Posts

Showing posts with the label रेड

इंटेलीजेंट एक्‍टर हैं अजय देवगन –राज कुमार गुप्‍ता

Image
इंटेलीजेंट एक्‍टर हैं अजय देवगन –राज कुमार गुप्‍ता -अजय ब्रह्मात्‍मज राज कुमार गुप्‍ता की ‘रेड’ दर्शकों को पसंद आई है। यह अभी तक सिनेमाघरों में टिकी है। ‘आमिर’,’नो वन किल्‍ड जेसिका’ और ‘घनचक्‍क्‍र’ जैसी फिल्‍मों से अपनी खास पहचान बना चुके राज कुमार गुप्‍ता से यह बातचीत अजय देवगन के बारे में है। आज उनका जन्‍मदिन है। - ‘रेड’ के लिए अजय देवगन को ही चुनने के क्‍या कारण रहे ? 0  फिल्‍म के निर्माता कुमार मंगत ने अजय देवगन को इस फिल्‍म की कहानी सुना रखी थी। रितेश शाह ने स्क्रिप्‍ट पूरी की तो मैंने उन्‍हें ट्रीटमेंट के साथ स्क्रिप्‍ट सुनाई। उन्‍हें फिल्‍म का कथ्‍य पसंद आया। हम सभी एक ही पेज पर थे। अजय सर का मानना था कि यह कहानी कही जानी चाहिए। अजय देवगन की ईमानदार छवि है। वे मंझे हुए कलाकार हैं। हर डायरेक्‍टर अपनी फिल्‍म के लिए ऐसा एक्‍टर चाहता है। -क्‍या खूबियां हैं उनकी ? 0 अजय सर पूरा सहयोग करते हैं। वह कॉलेबरेशन और कम्‍युनिकेशन में विश्‍वास रखते हैं। उनका एक नजरिया है। वह खुद भी डायरेक्‍टर हैं। वे एक्‍टर-डायरेक्‍टर प्रोसेस और सिनेमा को समझते हैं। ऐसे एक्‍टर के साथ क...

फिल्‍म समीक्षा : रेड

Image
फिल्‍म समीक्षा हिंदी समाज की बुनावट के चरित्रों की कहानी रेड -अजय ब्रह्मात्‍मज रितेश शाह की लिखी स्क्रिप्‍ट पर राज कुमार गुप्‍ता निर्देशित फिल्‍म ‘रेड’ के नायक अजय देवगन हैं। मुंबई में बन रही हिंदी फिल्‍मों में हिंदी समाज नदारद रहता है। रितेश और राज ने ‘रेड’ को लखनऊ की कथाभूमि दी है। उन्‍होंने लखनऊ के एक दबंग नेता के परिवार की हवेली में प्रवेश किया है। वहां की पारिवारिक सरंचना में परिवार के सदस्‍यों के परस्‍पर संबंधों के साथ उनकी समानांतर लालसा भी देखी जा सकती है। जब काला धन और छिपी संपत्ति उद्घाटित होती है तो उनके स्‍वार्थों का भेद खुलता है। पता चलता है कि संयुक्‍त परिवार की आड़ में सभी निजी संपत्ति बटोर रहे थे। घर के बेईमान मुखिया तक को खबर नहीं कि उसके घर में ही उसके दुश्‍मन और भेदी मौजूद हैं। इस फिल्‍म के मुख्‍य द्वंद्व के बारे में कुछ लिखने के पहले यह गौर करना जरूरी है कि हिंदी फिल्‍मों में उत्‍तर भारत के खल चरित्रों को इस विस्‍तार और बारीकी के साथ कम ही पर्दे पर उतारा गया है। प्रकाश झा की फिल्‍मों में सामंती प्रवृति के ऐसे नेता दिखते हैं,जो राजनीति क...