Posts

Showing posts with the label रुपहले परदे के राहुल द्रविड़

आयुष्मान खुराना : रुपहले परदे के राहुल द्रविड़

Image
आयुष्मान खुराना : रुपहले परदे के राहुल द्रविड़  -अजय ब्रह्मात्मज क्रिकेट और फिल्म में अनायास रिकॉर्ड बनते हैं.अचानक कोई खिलाडी या एक्टर उभरता है और अपने नियमित प्रदर्शन से ही नया रिकॉर्ड बना जाता है.अक्टूबर का महीना हमें चौंका गया है.आयुष्मान खुराना की दो फ़िल्में 15 दिनों के अंतराल पर रिलीज हुईं और दोनों फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया.दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्म किया और आयुष्मान खुराना को एक्टर से स्टार की कतार में ला खडा किया.पिछले शनिवार को उनकी ताज़ा फिल्म ‘बधाई हो ’ ने 8.15 करोड़ का कलेक्शन किया.यह आंकड़ा ‘बधाई हो ’ के पहले दिन के कलेक्शन से भी ज्यादा है , जबकि यह दूसरा शनिवार था.लोकप्रिय स्टार की फ़िल्में भी दूसरे हफ्ते के वीकेंड तक आते-आते दम तोड़ देती हैं.इस लिहाज से आयुष्मान खुराना ‘अंधाधुन ’ और ‘बधाई हो ’ की कामयाबी से भरोसेमंद एक्टर-स्टार की श्रेणी में आ गए हैं. गौर करने वाली बात है कि ‘बधाई हो ’ अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की ‘नमस्ते इंग्लैंड ’ के साथ रिलीज हुई थी.विपुल शाह निर्देशित यह फिल्म ‘नमस्ते लंदन ’ की कड़ी में पंजाब की पृष्ठभूमि की कहानी...