Posts

Showing posts with the label राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार

Image
हमारे दौर की बड़ी समस्या है कि हम मूल ड्राफ्ट नहीं देखते।  फिल्म समारोह निदेशालय की वेबसाइट से यह अभिलेख लिया गया है।  खुद पढ़ लें।  राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भारत सरकार द्वारा भारतीय सिनेमा के समूचे राष्‍ट्रीय प्रतिबिंब को सम्मिलित करने, देश के उच्‍चतम संभव मानदण्‍ड द्वारा योग्‍यता का निर्णय करने और सबसे लोलुप और प्रतिष्ठित पुरस्‍कार बनने, कलात्‍मक, समर्थ और अर्थपूर्ण फिल्‍मों के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा वार्षिक प्रोत्‍साहन के रूप में फिल्‍मों के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार की शुरूआत की गई। वर्ष 1954 में जब सबसे पहले वर्ष 1953 की फिल्‍मों हेतु पुरस्‍कार दिए गए थे, तब से वर्तमान वर्ष 2016 तक की फिल्‍मों के लिए उच्‍च पुरस्‍कार हाल ही में दिए गए, यहां इस  पुरस्‍कार योजना की 64 वर्षों पुरानी एक कहानी रही है, जो अपने आप में सबसे अनोखी है। किसी भी अन्‍य देश में एक के बाद एक वर्ष में अच्‍छे सिनेमा को ऐसे व्‍यापक और आर्थिक तौर पर पुरस्‍कृत रूप में बढ़ावा नहीं दिया जाता है। बदले में इसने कईं वर्षों से सृजनात्‍मक, गंभ...