रोज़ाना : रानी की आएगी फिल्म
रोज़ाना रानी की आएगी फिल्म -अजय ब्रह्मात्मज दो महीने पहले 4 अर्पैल को रानी मुखर्जी की नई फिल्म ‘ हिचकी ’ की शूटिंग आरंभ हुई थी। दो महीनों के अंदर इसकी शूटिंग पूरी हो गई। 5 जून को यशराज फिल्म्स ने फिल्म की समाप्ति की तस्वीर भेजी। रानी मुखर्जी की ‘ हिचकी ’ फटाफट पूरी की गई है। उन्होंने अपने करिअर में सबसे ज्यादा फिल्में यशराज फिल्म्स के साथ ही की हैं। यशराज के साथ 2002 में ‘ साथिया ’ से आरंभ हुई उनकी यात्रा ‘ मर्दानी ’ तक पहुंची है। ‘ हिचकी ’ उनकी अगली फिल्म होगी। यशराज बैनर के तहत ‘ हिचकी ’ के निर्माता मनीष शर्मा हैं। इस व्यवस्था के अंतर्गत मनीष शर्मा की यह तीसरी फिल्म होगी। इसके पहले वे ’ दम लगा के हईसा ’ और ‘ मेरी प्यारी बिंदु ’ कर निर्माण कर चुके हैं। इनमें से पहली चली और प्रशंसित हुई थी,दूसरी फिसली और निंदित हुई है। रानी मुखर्जी का फिल्मी करिअर हिंदी में ‘ राजा की आएगी बारात ’ से आरंभ हुआ। बीस साल पहले 1997 में आई इस फिल्म से रानी मुखर्जी को पहचान मिल गई थी। आमिर खान के साथ ‘ गुलाम ’ में ‘ आती क्या खंडाला ’ गाती हुई वह दर्शकों की प्रिय ...