यह रिश्ता क्या कहलाता है : हांगकांग में सितारों की मस्ती
हांगकांग से लौट कर अजय ब्रह्मात्मज सभी जानते हैं कि स्टार प्लस का शो ’ यह रिश्ता क्या कहलाता है ’ काफी लोकप्रिय है। पिछले सात सालों से चल रहा यह शो रिश्तों के उतार-चढ़ाव और संबंधों के मोड़ की वजह से दर्शकों के बीच प्रिय है। पॉपुलर टीवी शो की खासियत है कि उसके कलाकारों को दर्शक पहचानते हें। उनके लिए वह परिवार का ऐसा सदस्य होता है,जो उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका होता है। कभी वह रियल जिंदगी में सामने आ जाए तो सहसा यकीन नहीं होता कि नैातिक और अक्षरा ऐसे कैसे टहल सकते हैं ? क्या वे भी उनकी तरह मौज-मस्ती और घूमने-फिरने में यकीन रखते हैं ? पिछले हफ्ते हांगकांग में ‘ यह रिश्ता क्या कहलाता है ’ की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसे ही अनुभवों से साबका पड़ा। हांगकांग का ओशियन पार्क भव्य और विशाल है। यहां आधुनिक पार्क के सभी तेज रफ्तार झूले और पानी में छई छप्प छई करते बोट और घिरनियां हैं। हांगकांग शहर के बाहरी इलाके में बनाए गए ओशियन पार्क तक अभी मैट्रो नहीं पहुंचा है,लेकिन हांगकांग और मेनलैंड चाइना से घूमने के शौकीन यहां 11 बजे से पहले आकर कतार लगा देते हैं। चीनी नैन-न...