Posts

Showing posts with the label मोहल्‍ला अस्‍सी पर मचा विवाद

दरअसल : मोहल्‍ला अस्‍सी पर मचा विवाद

Image
-अजय ब्रह्मात्‍मज                                                                                          पिछले कुछ समय से ‘ मोहल्‍ला अस्‍सी ’ के अनधिकृत फुटेज को लेकर विवाद चल रहा है। किसी शरारती ने कुछ दिनों पहले फिल्‍म के कुछ दृश्‍यों को जोड़ कर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया। उसे देख कर अनेक संगठन और अन्‍य हिमायती उठ खड़े हुए। सभी की आपत्ति है कि फिल्‍म के इस फुटेज में जिस तरह से गालियों का इस्‍तेमाल हुआ है,उससे धार्मिक भावनाओं को ठेस लगती है। बयान भी आए कि मनोरंजन के नाम पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। मामले की त‍ह में गए बि...