दरअसल : मैड्रिड में हिंदी सिनेमा
-अजय ब्रह्मात्मज पिछले 17 सालों से आइफा वीकएंड के तहत आइफा अवार्ड और अन्य इवेंट के आयोजन विदेशों में हो रहे हैं। आइफा सामान्य तौर पर भारतीय सिनेमा और विशेष तौर पर हिंदी सिनेमा के प्रसार में अहम भूमिका निभाता रहा है। अभी तो हिंदी सिनेमा के प्रचारक और प्रसारक के नाम पर कई दावेदार निकल आएंगे,लेकिन इस सच्चाई सं इंकार नहीं किया जा सकता कि आइफा ने ही यह पहल की। उन्होंने भारतवंशियों और विदेशियों के बीच भारतीय फिल्मों और फिल्म स्टारों को पहुंचाया और उनकी लोकप्रियता को सेलीब्रेट किया। आइफा इस मायने में हिंदी फिल्मों के अन्य पुरस्कारों से अलग और विशेष है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और दुनिया भर के प्रशंसकों को आइफा का इंतजार रहता है। इंटरनेशनल मीडिया को हिंदी फिल्मों के स्टारों से मिलने का मौका मिलता है। प्रशंसकों को खुशी मिलती है कि उन्होंने अपने देश में उन स्टारों को देख लिया,जिन्हें वे जिंदगी भर केवल स्क्रीन पर देखते रहे। 17 वें आइफा अवार्ड समारोह का आयोजन स्पेन की राजधानी मैड्रिड में किया गया। 23 से 27 जुलाई तक मैड्रिड की गलियां और ऐतिहासिक स्थल हिंदी फिलमो...