मंडावा में सलमान खान
सलमान खान इन दिनों कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग राजस्थान के मंडावा में चल रही है। मंडावा बेहद खूबसूरत कस्बाई शहर है। यूरोप के किसी भी छोटे शहर को मात देती इस शहर की खूबसूरती मन मोह लेती है। पिछले साल 2014 में 'पीके' और 'जेड प्लस' की शूटिंग यहां हुई। अगर राजस्थान के मशहूर शहरों से अलग और विशेष कुछ देखना हो तो तंडावा जरूर जाएं। चवन्नी के लिए ये तस्वीरें इंडीसिने के सौजन्य से ली जा रही हैं।