Posts

Showing posts with the label भू‍मि पेडणेकर

देसी किरदार होते हैं मजेदार : भूमि पेडणेकर

Image
    -अजय ब्रह्मात्‍मज भूमि पेडणेकर अभी मुंबई में ‘ टॉयलेट-एक प्रेम कथा ’ की शूटिंग कर रही हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वे कुछ महीनों पहले मथुरा और आगरा में थीं। ‘ दम लगा के हईसा ’ की रिलीज के बाद से उनकी कोई फिल्म अभी तक नहीं आई है। इस बीच उन्होंने अपनी पहली फिल्म के हीरो आयुष्‍मान खुराना के साथ ही ‘ शभ मंगल सावधान ’ की शूटिंग पूरी कर ली है। आयुष्‍मान और भूमि दोनों ही आनंद एल रॉय प्रस्तुत इस फिल्म में नए रूप-रंग और अंदाज में दिखेंगे। ‘ शुभ मंगल सावधान ’ के निर्देशक प्रसन्ना हैं।     हमारी बात पहले ‘ टॉयलेट एक प्रेम कथा ’ से ही शुरू होती है। इस फिल्म की घोषणा के समय से ही टायटल की विचित्रता के कारण जिज्ञासा बनी थी। ‘ टॉयलेट एक प्रेम कथा ’ नीरज पांडे के प्रॉडक्‍शन की फिल्म है। इसे श्री नारायण सिंह निर्देशित कर रहे हैं। भूमि बताती हैं, ‘ ‘ आगरा और मथुरा में इस फिल्म की शूटिंग में बेहद मजा आया। साथ में अक्षय कुमार जैसे अभिनेता हों तो हर तरह की सुविधा हो जाती है। ‘ टॉयलेट एक प्रेम कथा ’ रोमांटिक सटायर है। दर्शकों को यह यूनीक लव स...