बुड्ढा कहना होगा पाप
-अजय ब्रह्मात्मज 68 की उम्र और हिंदी फिल्मों का नायक!!! किसी फिल्म में मुख्य या शीर्ष भूमिका निभाना और बात होती है, लेकिन हिंदी फिल्म का नायक होने का खास मतलब होता है। इसका अर्थ है मसाला फिल्मों के लिए जरूरी वे सारी हरकतें करना, जिन्हें देखकर आम दर्शक खुश होता है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में किसी उम्रदराज अभिनेता ने ऐसी भूमिका नहीं निभाई होगी। कुछ लोग कह भी सकते हैं कि इस बुढ्डे को क्या हो गया है? श् श् श् श.. 'बुढ्डा होगा तेरा बाप'.. यह तो अमिताभ बच्चन हैं। सचमुच 68 साल के इस बुजुर्ग अभिनेता का नाम और छवि दिमाग में आने पर अभी तक तो किसी बूढ़े व्यक्ति या अभिनेता का एहसास नहीं होता। पर्दे पर अमिताभ बच्चन की छवि चिरयुवा है। उसे उम्र नहीं छू सकती। अमिताभ बच्चन एक अंतराल के बाद एक्शन प्रधान फिल्मों में आ रहे हैं। तेलुगू फिल्मों के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ उनके प्रशंसक हैं। उन्होंने राम गोपाल वर्मा से आग्रह किया था कि अमिताभ बच्चन से मिलवा दें। वे उनके साथ एक फिल्म करना चाहते थे। इस फिल्म में आठवें-नौवें दशक के अमिताभ बच्चन को वे फिर से पर्दे पर लाना चाहते थे। अमिताभ बच्चन और पुरी जगन...