Posts

Showing posts with the label बाक्‍स आफिस

बाक्स आफिस सालाना रिपोर्ट

-अजय ब्रह्मात्मज      साल खत्म होने को है। अनुराग कश्यप की ‘अग्ली’ रिलीज हो चुकी है। पिछले हफ्ते राजकुमार हिरानी की ‘पीके’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने आशा के अनुरूप कलेक्शन किया। हालांकि पहले दिन 26 करोड़ से कुछ अधिक के कलेक्शन से ऐसा लगा था कि दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह पसंद नहीं किया। टिकटों की ऊंची दर का मामला भी सामने आया। फिर भी ‘पीके’ ने शनिवार और रविवार को कामयाब फिल्मों की बढ़त दिखाई। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ कर 30 के लगभग हो गया और रविवार को तो ‘पीके’ ने 38 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। फिल्मों के कलेक्शन में वीकएंड के तीन दिनों में ऐसी बढ़त दिखे तो माना जाता है कि वह फिल्म हिट होगी। ट्रेड पंडित कह रहे हैं कि ‘पीके’ हिट फिल्म है। इसने पलिे हफ्ते में 182 करोड1 का कलेक्‍शन कर नया रिकार्ड बना लिया है।अब देखना यह है कि वह कितनी बड़ी हिट होती है।     2014 बाक्स आफिस के हिसाब से बहुत संतोषजनक नहीं रहा है। 2012 की 24 और 2013 की 25 की तुलना में 2014 में केवल 19 फिल्में ही कामयाब फिल्मों की श्रेणी में आ सकीं। इस साल केवल 8 फिल्में ही 100 करोड़ का आं...

बाक्‍स आफिस फरवरी

-अजय ब्रह्मात्‍मज नहीं चली ‘ वन बाय टू ’ 6 फरवरी 2014 अभय देओल अभिनीत देविका भगत की फिल्म ‘ वन बाय टू ’ से कोई अपेक्षा नहीं थी। रिलीज के पहले से विवादों मैं फंसी इस फिल्म को ढंग का प्रचार नहीं मिल पाया। शहरी संबंधों को नए तरीके से देख रही ‘ वन बाय टू ’ का नजरिया दर्शकों को पसंद नहीं आया। हिंदी फिल्मों के इतिहास में ‘ वन बाय टू ’ ने रिलीज के दिन ही विदेशी दर्शकों के लिए इसे फेसबुक पर रिलीज कर एक नई पहल की। सलमान खान की ‘ जय हो ’ ने आखिरकार 100 करोड का आंकडा पार कर लिया। मरा हाथी भी सवा लाख का होता है। सलमान खान की फिल्म नहीं चलने पर भी 100 करोड़ का कारोबार कर लेती है। हंसी तो फंसी भी नहीं चली 13 फरवरी 2014 पिछले हफ्ते चार फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। या रब और हार्टलेस की चर्चा के बावजूद उन्हें संतोषजनक दर्शक नहीं मिले। नीला माधव पांडा की बबलू हैप्पी है का भी कमोबेश यही हाल रहा। ट्रेड पंडितों के मुताबिक अगर तीनों फिल्में एक साथ नहीं आतीं तो उन्हें अलग-अलग कुछ दर्शक मिल भी जाते। धर्मा प्रोडक्शन और फैंटम के संयुक्त निर्माण में बनी हंसी तो फंसी से बड़ी उम्मीद थी। परिणीति चोप...