दिल को छूती दीवनगी - अमित कर्ण
अमित कर्ण ने यह आलेख शोध,संपर्क और इंटरव्यू के आधार पर लिखा है। फैन और स्टार के रिश्तों को को समाान्य रूप से समझने के लिए इसे पढ़ा जाना चाहिए। निश्चित ही यह शाह रुख खान की आगामी फिल्म 'फैन' से प्रेरित है। हिंदी फिल्मों के संदर्भ में अभी तक फैन और स्टार के रिश्तों पर गहन काम नहीं हुआ है। इस पर विस्तार से लिखा जाना चाहिए। इसे एक शुरूआत समझें। फैन का फितूर व्यक्ति उपासना की परंपरा वाले इस मुल्क में नायकों को सनातन काल से बेपनाह मुहब्बत और इज्जत बख्शी जाती रही है। हर कालखंड में नायक तब्दील होते रहे हैं। पहले जहां राजा-महाराजा, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक नायक होते थे। अब लोगों का शिफ्ट कला जगत के पुरोधाओं की ओर हो गया है। नौंवे दशक से पहले मनोरंजन का एकमात्र साधन फिल्में थीं। लिहाजा उसके साधक यानी फिल्म स्टार के लाखों फैन थे। वे अपने स्टार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे। वह परंपरा आज की संचार क्रांति के दौर में भी बरकरार है। हिंदी फिल्म जगत से दिलीप कुमार, देव आनंद, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाह रुख, आमिर व सलमान, रितिक रोशन, रणबी...