दरअसल : फिल्मों पर 28 प्रतिशत जीएसटी
दरअसल... फिल्मों पर 28 प्रतिशत जीएसटी -अजय ब्रह्मात्मज ‘ बाहुबली ’ और ‘ दंगल ’ की अद्वितीय कामयाबी और 1000 करोड़ से अधिक के कलेक्शन के बावजूद भारतीय सिनेमा की आर्थिक सच्चाई छिपी हुई नहीं है। बमुश्किल 10 प्रतिशत फिल्में मुनाफे में रहती हैं। बाकी फिल्मों के लिए अपनी लागत निकाल पाना भी मुश्किल होता है। फिल्में अगर नहीं चलती हैं तो उससे जुड़े दूसरे व्यापारों को भी नुकसान उठाना पड़ता है। अगर कोई फिल्म चल जाती है तो अ के पास के खोमचे वाले की भी बिक्री और आमदनी बढ़ जाती है। फिल्मों पर आजादी के पहले से टैक्स लग रहे हैं। विभिन्न सरकारें अपनी सोच के हिसाब से कर सुधार करती हैं। लंबे समय से फिल्म बिरादरी और दर्शकों की मांग रही है कि फिल्मों के टिकट पर कर नहीं लगना चाहिए। फिल्म व्यवसाय को बढ़ाने के लिए यह जरूरी है। सबसे पहले अंगेजों ने मनोरंजन कर आरंभ किया। फिल्मों के प्रदर्शन पर कर लादने के पीछे उनका दोहरा उद्देश्य था। उन्हें लगता था कि फिल्में देखने के लिए दर्शक जमा होते हैं। वहां उनके समूह को ग्रेजों के खिलाफ उकसाया जा सकता है। भीड़ कम करने की गरज से उन्ह...