फिल्म लॉन्ड्री : पोस्टर ही पहली झलक हैं फिल्म की
फिल्म लॉन्ड्री : पोस्टर ही पहली झलक हैं फिल्म की -अजय ब्रह्मात्मज सोशल मीडिया के इस दौर में सारी सूचनाएं रियल टाइम(तत्क्षण) में प्रसारित और ग्रहण की जा रही हैं। इस प्रभाव में फिल्म के प्रचार के स्वरूप में भी बदलाव आया है। फिल्मों के पोस्टर प्रचार के मूल साधन हैं। डिजिटल युग आ चुका है। प्रचार भी वर्चुअल स्पेस में उपयुक्त स्थान खोज रहा है। अभी यह ठोस रूप से निर्धारित नहीं हो सका है। संक्रांति के इस समय में संभावनाओं और तरीकों के ऊहापोह में ही नई प्रविधियां आकार ले रही हैं। किसी नई प्रविधि की चलन के प्रचलन बनने के पहले ही कुछ नया हो जा रहा है। पोस्टर को ही ‘फर्स्ट लुक’ का नाम दे दिया गया है। लोकप्रिय स्टार की महंगी फिल्म हो तो देश के प्रमुख अखबारों के साथ सोशल मीडिया पर ‘फर्स्ट लुक’ जारी किए जा रहे हैं। मझोली या छोटी फिल्म हो तो खर्च बचाने और पहुंच बढ़ाने के लिए धड़ल्ले से सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो रहा है। हमदर्द,प्रशंसक और पत्रकार उन्हें शेयर करते हैं। उक्त फिल्म से संबंधित हैशटैग ट्रेंड होने लगता है। निर्माता खुश होता है कि उसकी फिल्म का ...