दरअसल : फितूर में कट्रीना कैफ
-अजय ब्रह्मात्मज अभिषेक कपूर की पिछली रिलीज ‘ फितूर ’ दर्शकों को पसंद नहीं आई। फिल्म पसंद न आने की सभी की वजहें अलग-अलग हो सकती हैं। फिर भी सभी की नापसंद में एक समानता दिखी। कट्रीना कैफ का काम अधिकांश को पसंद नहीं आया। कुछ ने तो यहां तक कहा कि उन्होंने बुरा काम किया है। वह फिरदौस के किरदार में कतई नहीं जंची। अभिषेक कपूर ने उन्हें जिस तरह पेश किया,वह भी दर्शकों को नागवार गुजरा। किरदार ढंग से संवर नहीं पाया। वह जिस रंग-ढंग के साथ पर्दे पर दिखा,उसे भी कट्रीना संवार नहीं सकीं। कट्रीना की कुछ बदतरीन फिल्मों में ‘ फितूर ’ शामिल रहेगी। मैंने खुद अभिषेक कपूर से कट्रीना की पसंद की वजह पूछी थी ? मेरे सवाल में यह संदेह जाहिर था कि कट्रीना ऐसी गहन भूमिकाओं के योग्य नहीं हैं। तब अभिषेक कपूर ने स्पष्ट शब्दों में अपना तर्क दिया था। उनका कहना था, ’ फिल्म देखेंगे तो आपको लगेगा कि मेरा फैसला सही है। मैं उनके चुनाव के कारण नहीं देना चाहता। मेरे बताने से धारणा बदलने वाली नहीं है। यह तो देख कर ही हो सकता है। कुछ लोगों में अलग तरह की खूबी होती है। खासकर फिल्म में मेरे किरदार की ह...