Posts

Showing posts with the label फरवरी

बाक्‍स आफिस फरवरी

-अजय ब्रह्मात्‍मज नहीं चली ‘ वन बाय टू ’ 6 फरवरी 2014 अभय देओल अभिनीत देविका भगत की फिल्म ‘ वन बाय टू ’ से कोई अपेक्षा नहीं थी। रिलीज के पहले से विवादों मैं फंसी इस फिल्म को ढंग का प्रचार नहीं मिल पाया। शहरी संबंधों को नए तरीके से देख रही ‘ वन बाय टू ’ का नजरिया दर्शकों को पसंद नहीं आया। हिंदी फिल्मों के इतिहास में ‘ वन बाय टू ’ ने रिलीज के दिन ही विदेशी दर्शकों के लिए इसे फेसबुक पर रिलीज कर एक नई पहल की। सलमान खान की ‘ जय हो ’ ने आखिरकार 100 करोड का आंकडा पार कर लिया। मरा हाथी भी सवा लाख का होता है। सलमान खान की फिल्म नहीं चलने पर भी 100 करोड़ का कारोबार कर लेती है। हंसी तो फंसी भी नहीं चली 13 फरवरी 2014 पिछले हफ्ते चार फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। या रब और हार्टलेस की चर्चा के बावजूद उन्हें संतोषजनक दर्शक नहीं मिले। नीला माधव पांडा की बबलू हैप्पी है का भी कमोबेश यही हाल रहा। ट्रेड पंडितों के मुताबिक अगर तीनों फिल्में एक साथ नहीं आतीं तो उन्हें अलग-अलग कुछ दर्शक मिल भी जाते। धर्मा प्रोडक्शन और फैंटम के संयुक्त निर्माण में बनी हंसी तो फंसी से बड़ी उम्मीद थी। परिणीति चोप...