किरदार ने निखारा मेरा व्यक्तित्व - मनोज बाजपेयी
-अजय ब्रह्मात्मज ‘ अलीगढ़ ’ का ट्रेलर आने के बाद से ही मनोज बाजपेयी के प्रेजेंस की तारीफ हो रही है। ऐसा लग रहा है कि एक अर्से के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी योग्यता के साथ मौजूद हैं। वे इस फिल्म में प्रो. श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की भूमिका निभा रहे हैं। - इस फिल्म के पीछे की सोच क्या रही है ? 0 एक आदमी अपने एकाकी जीवन में तीन-चार चीजों के साथ खुश रहना चाहता है। समाज उसे इतना भी नहीं देना चाहता। वह अपनी अकेली लड़ाई लड़ता है। मेरी कोशिश यही रही है कि मैं दुनिया के बेहतरीन इंसान को पेश करूं। उसकी अच्छाइयों को निखार कर लाना ही मेरा उद्देश्य रहा है। -किन चीजों के साथ खुश रहना चाहते थे प्रोफेसर सिरस ? 0 वे लता मंगेशकर को सुनते हैं। मराठी भाषा और साहित्य से उन्हें प्रेम है1 वे कविताओं में खुश रहते हैं। अध्ययन और अध्यापन में उनकी रुचि है। वे अलीगढ़ विश्वविद्यालय औा अलीगढ़ छोड़ कर नहीं जाना चाहते। वे अपनी जिंदगी अलग ढंग से जीना चाहते हैं। -एक अंतराल के बाद आप ऐसी प्रभावशाली भूमिका में दिख रहे हैं ? 0 अंतराल इसलिए लग रहा है कि मेरी कुछ फिल्में रिलीज नहीं ह...