Posts

Showing posts with the label पहली छमाही की उपलब्धि रहीं कंगना

दरअसल : पहली छमाही की उपलब्धि रहीं कंगना

Image
- अजय ब्रह्मात्‍मज पहली छमाही खत्‍म होने पर आ गई है। इस छमाही में अन्‍य सालों की तुलना में कम फिल्‍में रिलीज हुई हैं। लगभग 60 फिल्‍मों की रिलीज तो हुई , लेकिन उनका बिजनेस प्रतिशत भी पिछले सालों की तुलना में कम रहा। इस साल अभी तक केवल ‘ तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स ’ ही स्‍पष्‍ट तौर पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकी है। छह महीनों में सिर्फ एक फिल्‍म की सौ करोड़ी कामयाबी शुभ संकेत नहीं है। पहले छह महीनों में पॉपुलर स्‍टारों की फिल्‍में भी आई हैं , लेकिन उनमें से किसी ने भी बाक्‍स आफिस पर धमाल नहीं मचाया। जिन फिल्‍मों से बेहतरीन प्रदर्शन और कमाई की उम्‍मीद थी , उन फिल्‍मों ने अधिक निराश किया। किसी भी फिल्‍म ने चौंकाया नहीं। ‘ तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स ’ ने तो पहले प्रोमो से ही दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी। हां , ट्रेड पंडित यह समझने में लगे हैं कि कैसे कंगना रनोट की फिल्‍म ने ऐसा चमत्‍कारिक कारोबार किया ? हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के घाघ ‘ तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स ’ की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं। वे अस्‍वीकार की मुद्रा अपना चुके हैं। अब आंकड़ों को कौन झुठला सकता है ? हिंदी की...