Posts

Showing posts with the label निशाने पर अमिताभ बच्चन

सिनेमालोक : निशाने पर अमिताभ बच्चन

Image
सिनेमालोक निशाने पर अमिताभ बच्चन - अजय ब्रह्मात्मज गौर करें तो पिछले कुछ दिनों से अमिताभ बच्चन मिलेनियल पीढ़ी के निशाने पर हैं। दक्षिण के लोकप्रिय अभिनेता प्रकाश राज ने भी एक इंटरव्यू में सीधे शब्दों में उन्हें कायर कहा। आखिर क्या बात है की अमिताभ बच्चन की उक्ति और ख़ामोशी दोनों मायने रखती है ? दर्शक , पाठक , प्रशंसक और उनके आलोचक उनकी हर बात , गतिविधि और पोस्ट को गंभीरता से लेते हैं। अमिताभ बच्चन स्वयं मज़े लेते हैं और अपने विस्तारित परिवार से इंटरैक्ट करते हैं। इस लिहाज से वह अपनी पीढ़ी के ऐसे अकेले अभिनेता हैं , जो नयी पीढ़ी के साथ कदम मिला कर चल रहे हैं। उनके साथ ाबतिया रहे हैं। हाँ , कई मुद्दों और मसलों पर वे ख़ामोशी ओढ़ लेते हैं। यह उनका स्वाभाव है। वे विवादों से बचते हैं। कभी कोई पक्ष लेने या रखने से बचते हैं। वे खुद पर लगे आरोपों का भी जवाब नहीं देते। ऐसे समय में वे कोई और राग छेड़ देते हैं।   सभी की तरह वे भी ‘ अवेंजर्स :इंफिनिटी वॉर ’ देखने गए। फिल्म देख कर निकले तो साफ़ शब्दों में सोशल मीडिया पर लिख दिया ,’ अच्छा , भाईसाहब , बुरा न मानना , एक पिक्चर देखने...