रोज़ाना : नाम और पोस्टर
रोज़ाना नाम और पोस्टर -अजय ब्रह्मात्मज इम्तियाज अली की शाह रूख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म का टायटल फायनल हो गया। ‘ जब हैरी मेट सेजल ’ नाम से फिल्म के पोस्टर एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित किए गए है। गौर करें तो यह दो पोस्टर का सेट है,जिसमें पहले पोस्टर पर ‘ जब हैरी ’ और दूसरे पोस्टर पर ‘ मेट सेजल ’ लिखा बया है। दोनों किरदारों के नाम लाल रंग में लिखे गए हैं। पोस्टर में टैग लाइन है... ’ ह्वाट यू सीक इज सीकिंग यू ’ । जलालुद्दीन रुमी की यह पक्ति इम्तियाज अली को बेहद पसंद है। उन्होंने इस पंक्ति को फिल्म में संवाद के तौर पर रखा है। हिंदी साहित्य से परिचित पाठक लगभग इसी भाव पर लिखी रामनरेश त्रिपाठी की ‘ अन्वेषण ’ शीर्षक कविता याद कर सकते हैं... ’ मैं ढूँढता तुझे था , जब कुंज और वन में। तू खोजता मुझे था , तब दीन के सदन में। सारे संबंध पारस्परिक होते हैं। हम जिसकी तलाश में रहते है,वह खुद हमारी तलाश में रहता है। भारतीय दर्शन में ‘ तत् त्वम असि ’ भी कहा गया है। इम्तियाज अली भी अपनी फिल्मों में संबंधों और भावों की तलाश में रहते हैं। ऊपरी तौर पर उनकी फ...