Posts

Showing posts with the label नाजि़म नक़वी

हैलो,हैलो जेंटलमैन... हिंदी गाने में अंग्रेजी शब्‍द

Image
एक्‍ट्रेस फिल्‍म के इस गाने के बारे में शुभा श्‍ोट्टी के एक ट्विट से जानकारी मिली। मैंने गीत के बोल खोजे। सिनेमा के पाठकों और शोधार्थियों के लिए यह महत्‍वपूर्ण है। 1948 में आई इस फिल्‍म में रेहाना,प्रेम अदीब,डेविड अब्राहम और मीना ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई थीं। अख्‍तर-उल-ईमान की लिखी इस फिल्‍म को नाजि़म नक़वी ने डायरेक्‍ट किया था। इस गीत का संगीत श्‍याम सुदर ने तैयार किया था और गीत लिखे थे राजा मेंहदी अली खान ने... गीत के बोल.... हैलो,हैलो जेंटलमैन,मिलाते क्‍यों नहीं हम से नैन तबियत कैसी है,कैसी है,कैसी है,तबियत,तबियत,तबियत कैसी है,कैसी है,कैसी है ,हैलो,हैलो,हैलो.... (हैट तो हम ने फेंक दिया-2),(तुम फेंको नेकटाई-2) चला गया अंग्रेज,(कह दो इन सब से गुडबाय-2) (इंग्लिश चीजें कर दो बैन-2),(बी ऐन इंडियन इफ यू कैन-2) हैलो,हैलो जेंटलमैन,मिलाते क्‍यों नहीं हम से नैन  तबियत कैसी है,कैसी है,कैसी है,तबियत,तबियत,तबियत कैसी है,कैसी है,कैसी है ,हैलो,हैलो,हैलो.... (आंखें खाेलो-2), बदल गया है इंडिया का मैप बदला इंडिया का मैप भाग गई अंग्रेजी टोपी,(रह गई गांधी कैप-2) रह गई गांधी कै...