जोशीले इंसान की प्रेमकहानी है माझी - केतन मेहता
-अजय ब्रह्मात्मज दशरथ माझी के जीवन पर आधारित केतन मेहता की फिल्म ‘माझी-द माउंटेनमैन’ एक आम आदमी की बॉयोपिक है,जिसने अपने जिद और जोश से पहाड़ को काटा। अपने गांव-समुदाय के लिए उसने वह असंभव काम किया,जो आज भी चकित करता है। दशरथ माझी की मृत्यु के बाद उनकी कहानी देश भर में छपी तो अनेक फिल्मकारों ने उनमें रुचि दिखाई। उनके जीवन पर फिल्म बनाना पहाड़ काटने की तरह ही मुश्किल रहा। केतन केहता ने यह मुश्किल हल की। उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के साथ साहसी व्यक्ति की गाथा को प्रेमकहानी के रूप में निरूपित किया। -माझी को किस रूप में प्रेजेंट करने जा रहे हैं ? 0 माझी हमारे देश के सुपरमैन हैं। वह एक फैंटेसी फिगर हैं। उन्हें आप रियल लाइफ सुपरहीरो कह सकते हें। ‘माझी’ आवेशपूर्ण प्रेमकहानी है। विजय की प्रेरक कहानी है। एक तरफ इश्क की दीवानगी है और दूसरी तरफ कुछ कर गुजरने का जुनून है। इनके बीच पहाड़ काट कर रास्ता बनाने की जिद है। नामुमकिन को मुमकिन बनाने का जज्बा है। यह बहुत ही पावरुुल कहानी है। - आप के जीवन में माझी कैसे आए ? 0 2007 में उनके देह